Free Website कैसे बनाये और Blog से पैसे कैसे कमाएँ

website-kaise-banaye
How to start a blog and earn money online

एक Free website कैसे बनाये और इससे पैसे कैसे कमाए यह जानने से पहले आपको काफी कुछ जानने की जरूरत है।

यहाँ ब्लॉग अर्थात website बनाने से लेकर पहली कमाई तक के आपके मन में कैसे सवाल होंगे जिनको यहाँ बारी-बारी से solve करेंगे।

क्या website से सच में पैसा कमा सकते है?

जी हाँ! आप ब्लॉग से पैसा कमा सकते है। ऐसे हजारो लोग है जो website बनाकर इंटरनेट से पैसा कमा रहे है। आप जो ये मेरा ब्लॉग पढ़ रहे है उससे भी मेरी कमाई होती है। मेरे अलावा एसे ढेरो ब्लॉग है जो इंटरनेट से पैसे कमा रहे है।

हर दिन हजारों की संख्या में लोग blog बना रहे है और Blogging में अच्छा-खासा पैसा होने की वजह से लोग लोग YouTube के साथ-साथ blogging platform की आ रहे है ताकि वो ओर अधिक पैसा कमा सके। Check out 501Words to learn how to start a blog for your business

किस तरह का ब्लॉग बनाए?

ब्लॉगिंग एक knowledge sharing platform है जिसके कारण आप जिस तरह का ब्भी ब्लॉग शुरू करें, आपके पास उस टॉपिक का अधिक से अधिक ज्ञान होना आवश्यक है।

आप technology, news, education, science, tips-tricks से लगाकर किसी भी तरह का ब्लॉग शुरू कर सकते है जिसमे आपको रुचि हो।

कमाई शुरू होने में कितना टाइम लगता है?

Blog से पैसे कमाने अर्थात blog se इंकम कमाने में थोड़ा वक्त लगता है। हर काम को सफल बनाने के लिए उसके पीछे काफी मेहनत लगती है। ब्लॉग से पैसा शुरू होने में महीनो लग सकते है। मुझे भी लगभग डेढ़ साला लगा था जब मुझे मेरी पहली income मेरे हाथ लगी थी।

जब आप अपनी website शुरू करें तो आपका motive सिर्फ पैसा कमाना ही नहीं होना चाहिए बल्कि आपका motive knowledge share करने के साथ-साथ पैसा कमाने का होना चाहिए।

Website बनाने के लिए कितना पैसा लगेगा?

यह काफी आम सवाल है क्योकि किसी भी काम को शुरू करने के लिए invest करना पड़ता है। एक blog/website को zero रुपए से शुरू कर सकते है। फ्री website बनाने के लिए blogger(blogspot) का इस्तेमाल कर सकते है।

मगर मैं आपको Self-Hosted WordPress पर ब्लॉग बनाने को सलाह दूंगा। क्योकि WordPress पर आपको पूरा कंट्रोल मिलता है और इसी वजह से आपको बेहतर customization देखने को मिलेंगे।(WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको ek domain name और web hosting की जरूरत होती है।)

Blogger पर फ्री Blog/website कैसे बनाये

  1. सबसे पहले blogger.com पर जाए
  2. वहाँ पर Create Your Blog पर क्लिक करें
  3. अपने Gmail account से लॉगिन करें
  4. Continue to Blogger पर क्लिक करें
  5. फिर Create New Blog पर क्लिक करें

इस प्रकार आप फ्री website बनाकर पैसे कमा सकते है। Free website बनाते समय आपको कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिनको आपको भरकर सबमिट करना होगा।

website कैसे बनाये
  1. Title – इसमें आपको अपनी website का नाम दर्ज करना है। इसके लिए आप कोई अच्छा सा नाम सोचकर भरें जो पढ़ने और याद रखने में आसान हो।
  2. Address – इसमें आपको अपनी website का URL बताना है। जैसे की yoursite.blogspot.com.
  3. Blogger profile – इसमें आप अपना या अपनी website का नाम दर्ज कर सकते है।

WordPress पर फ्री Blog/Website कैसे बनाये?

दुनिया की लगभग 37% sites WordPress पर बनी हुई है। WordPress वेबसाइट बनाने और blogging करने के लिए सबसे पसंदीदा प्लैटफ़ार्म है। WordPress दो types का होता है –

  1. wordpress.com – इसमें आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है। मगर blogspot की तरह ही इसमें भी आपको बहुत limited features मिलते है।
  2. wordpress.org – यह एक open-source CMS(कंटैंट मेनेजमेंट सिस्टम) है। इसे आप अपनी पसंद की होस्टिंग में इन्स्टाल कर सकते है इस वजह से आपकी website का पूरा कंट्रोल आपके पास होता है।

Self-hosted WordPress Blog बनाने के लिए ये पोस्ट पढे – WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाये

WordPress par free website kaise banaye

WordPress पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये –

  1. सबसे पहले WordPress.com पर जाए और Start your website पर क्लिक करें
  2. अपना ईमेल, username और पासवर्ड दर्ज करके अपना account बनाए
  3. फ्री में अपने website का address बनाये (yoursite.wordpress.com)
  4. Start with a free site पर क्लिक करें

तो इस तरह कुछ seconds में आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाएगा।

इस पोस्ट में आपको बताया गया है की Free website kaise banaye, free blog kaise banaye, how to make a website in Hindi, free blog kaise banaye आदि। अगर आपके मन में कोई सवाल हो या कोई समस्या आ रही हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है।

9 Comments

Comments are closed.