Open a Savings Account in Paytm Payment Bank in Hindi

PPBL or Paytm Payment Bank Limited मे Saving account खोलना या open करना बिलकुल आसान है, बस नीचे दिये गए steps को follow करें। Paytm Saving Bank account open करने से पहले आइये इसके बारे मे कुछ जानते है –

Paytm बैंक में खाता कैसे खोले | Open a Savings Account in Paytm Payment Bank

Open a Savings Account in Paytm Bank

Paytm Bank Saving Account के फायदे

Paytm Bank Saving अकाउंट के बहुत सारे फाड़े है –

  • No account fees and charges
  • 0 रुपए बैंक खाता
  • Earn interest every month(4% per annum)
  • Free Rupay Debit Card
  • UPI Id

आवश्यकता – खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए?

इसके लिए आपको निम्नलिखित documents की जरूरत पड़ेगी –

  1. Aadhar card number
  2. PAN कार्ड नंबर(जरूरी नहीं)
  3. Mobile नंबर & ईमेल

How to Open Paytm Payment Bank Account, [हिन्दी मे]

  1. सबसे पहले आप Paytm App अपने मोबाइल पर download करे।
  2. Paytm App खोले, (अगर पहले से खाता है तो Sign in करे या नया खाता बनाए)
  3. Paytm open करने के बाद Bank ऑप्शन पे क्लिक करे
  4. Click on ‘Open your Saving Account
  5. अपनी इच्छा से Passcode सेट करे
  6. Nominee के बारे मे जानकारी दे (भविष्य मे अगर आपकी मृत्यु होती है तो खाते का पैसा इन्हे मिलेगा) या ‘I do not want to add nominee‘ पर क्लिक करे
  7. अपना Aadhaar Card Number और अपना नाम (जैसा की आधार कार्ड पे है) एंटर करे
  8. नजदीकी Paytm KYC center पर जाए एवं फिंगर प्रिंट द्वारा सत्यापन कराये।

अब आपका Paytm खाता खुल जायेगा। आप Paytm wallet में जितने पैसे है उनको आप Saving Account में Transfer कर सकते है।

2 Comments

Comments are closed.